अग्नि पीड़ितों के मदद के लिए आगे आए प्रो प्रकाश चंद्र



वैशाली | जंदाहा प्रखंड के डीह बुचौली पंचायत के दुलौर गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच बुधवार को अवध कंप्यूटर स्टडी सेंटर के निदेशक सह समाज सेवी प्रोफेसर प्रकाश चंद्र के द्वारा बुनियादी सुविधा के घोर अभाव में जी रहे ग्राम वासियों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।



इस दौरान अवध कंप्यूटर स्टडी सेंटर परिवार की ओर से अग्नि पीड़ितों के बीच चिल्लाती धूप से बचाव हेतु तिरपाल, असहाय वृद्ध, गरीब तथा महिलाओं के बीच सारी भोजन, लूंगी, गमछा, बच्चों का कपड़ा तथा चप्पल इत्यादि का वितरण किया। 



उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 500 से भी अधिक परिवार के लिए छात्रों ने अपने अपने घर से भोजन तयार कर लाए थे जो कारगर साबित हुई, साथ ही निदेशक प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने आम लोगों से भी इस दुख व भीषण बुनियादी सुविधा के अभाव में जी रहे ग्राम वासियों के लिए अधिक से अधिक मदद करने की अपील की। उन्होंने बताया कि करीब 250 लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी चंदन कुमार, सहायक लालबाबू महतो, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, उज्जवलकांत चौधरी, चंदन चौधरी तथा दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments