शिवचंद्र राम ने किया नामांकन पत्र दाखिल, साइकिल से पहूँचे समाहरणालय, समर्थकों ने किया जीत का दावा

वैशाली | हाजीपुर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के राजद पार्टी से उम्मीदवार व पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम साईकिल पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे।

इस दौरान महुआ विधायक मुकेश रोशन के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल होने के बाद महागठबंधन के नेताओं के द्वारा जनसभा को संबोधित भी किया जाएगा। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी शुभई भोला राय उच्च विद्यालय के ग्राउंड में कार्यकर्ताओं संबोधित करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जिला प्रशासन की ओर से नामांकन को लेकर भारी संख्या में समाहरणालय के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वहीं जगह-जगह पर वीडियोग्राफी जिला प्रशासन की ओर से कराई जा रही है तो मजिस्ट्रेट की भी तैयारी की गई है। जिला प्रशासन की ओर से हाजीपुर शहर में बड़े वाहन के प्रवेश पर भी रोक लगाया गया जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाया जा सके तमाम अधिकारी मौजूद है।

बता दें कि शिवचंद्र राम का मुकाबला चिराग पासवान से होगा। जो अपने पुराने संसदीय सीट जमुई को छोड़कर पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए पहली बार हाजीपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। माना जा रहा है हाजीपुर सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

Post a Comment

0 Comments